Political News : क्या खरगे मुख्यमंत्री से हफीजुल हसन के इस्तीफा की मांग करेंगे : बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे संविधान बचाने की बात करने आ रहे हैं, तो क्या सबसे पहले आते ही वे मुख्यमंत्री से हफीजुल हसन के इस्तीफे की मांग करेंगे?

By PRADEEP JAISWAL | April 30, 2025 6:16 PM

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा है. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संविधान बचाने की बात करने आ रहे हैं, तो क्या सबसे पहले आते ही वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन के इस्तीफे की मांग करेंगे? श्री मरांडी ने कहा कि ऐसे संविधान विरोधी व्यक्ति के साथ गठबंधन में बने रहना और उसी समय संविधान बचाओ रैली करना तो दोगलेपन की परिभाषा ही है. कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि जैसे-जैसे नेशनल हेराल्ड केस की परतें खुलती जा रही हैं, कांग्रेस पार्टी की संविधान को लेकर चिंता भी बढ़ती जा रही है. कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत जनता का ध्यान राहुल गांधी और सोनिया गांधी द्वारा किये गये घोटाले से भटकाने के लिए यह सारा आडंबर रचा जा रहा है. वरना जिस पार्टी में खुद के नियम-कायदे केवल एक ही परिवार के सदस्य तय करते हों, वह पार्टी देश के संविधान की कितनी परवाह करेगी, यह जनता भली-भांति जानती है. कहा कि कांग्रेस और झामुमो गठबंधन की नींव शायद इसी परिवार-प्रेम का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है