Ranchi News : रिम्स अधीक्षक अौर उपाधीक्षक प्रतिदिन राउंड कर देंगे रिपोर्ट
रिम्स निदेशक ने अस्पताल की बेहतरी व व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए दिया निर्देश
रांची. रिम्स की बेहतरी और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अधीक्षक और उपाधीक्षक अब प्रतिदिन राउंड लगायेंगे. राउंड लगाते वक्त हर विभाग की स्थिति और समस्या का अवलोकन करेंगे और इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करेगें. रिपोर्ट की कॉपी प्रतिदिन निदेशक सेल को भेजी जायेगी. राउंड लेते वक्त यह देखा जायेगा कि मरीजों के लिए दवा व अन्य सामग्री की उपलब्धता है या नहीं, बेड पर चादर बिछी हुई है या नहीं. इसके अलावा सुरक्षा और साफ-सफाई की निगरानी भी रखी जायेगी. मालूम हो कि रिम्स के अधिकांश वार्ड में दवा की उपलब्धता नहीं होने से मरीज के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, वार्ड की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड और सैफ जवानों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती जाती है. लगातार ऐसे मामले से रिम्स प्रबंधन की छवि खराब हो रही है. इसलिए यह आदेश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
