Weather News: हाेलिका दहन के दिन से मौसम में दिखेगा बदलाव, छाएंगे बादल, यहां पढ़ें वेदर की लेटेस्ट अपडेड

Weather Upadate News: झारखंड में 17 मार्च से मौसम में बदलाव दिखेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. हालांकि, बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इनकार किया है. मौसम में बदलाव की स्थिति 21 मार्च तक जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 6:47 PM

Weather Update News: 17 मार्च से झारखंड में मौसम का बदलाव दिखेगा. होलिका दहन के दिन यानी 17 मार्च को जहां मौसम शुष्क रहेगा, वहीं आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है. इसके अलावा होली के दिन यानी 19 मार्च को भी मौसम का बदलाव दिखेगा. हालांकि, तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

होली के दिन छाये रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, 17 मार्च से राज्य में मौसम का बदलाव दिखना शुरू हो जायेगा. इस दिन हालांकि मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. इसके साथ ही आगामी 21 मार्च तक यह स्थिति बनी रहेगी. यानी होली के दिन यानी 19 मार्च को भी आंशिक बादल छाये रहेंगे. इसके बाद ही मौसम में सुधार दिखेगा.

22 मार्च से आसमान रहेगा साफ

17 मार्च से लेकर 21 मार्च तक मौसम शुष्क रहने और अासमान में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इसके बाद 22 मार्च को जहां मौसम शुष्क रहेगा, वहीं आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. 16 मार्च के बाद से राज्य में अगले दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताया है. साथ ही कहा कि इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

Also Read: Holi 2022: आदिम जनजाति के लोग होली से एक दिन पहले करते हैं शिकार, इस परंपरा को आप भी जानें

मौसम विभाग ने नहीं जारी किया कोई चेतावनी

इधर, मौसम विभाग ने 17 मार्च से लेकर 22 मार्च, 2022 तक कोई चेतावनी जारी नहीं किया है. वहीं, राजधानी रांची और उसके आसपास भी 17 मार्च से लेकर 21 मार्च तक मौसम शुष्क रहने और आसमान में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अगले दिन यानी 22 मार्च, 2022 से आसमान मुख्यत: साफ रहने की बात कही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version