मौसम का मिजाज : झारखंड में आज कहां-कहां होगी बारिश, Sawan के आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम, ये है पूर्वानुमान

झारखंड के गुमला जिले और लातेहार जिले के कुछ भागों में आज मेघ गर्जन होगा. इस दौरान बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इस दौरान वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. आज आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 1:22 PM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड के गुमला, लातेहार समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. कल रविवार को सावन का आखिरी दिन है. इस दिन भी बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज व कल आकाश में बादल छाये रहेंगे और बारिश होगी.

पवित्र सावन माह के आखिरी दिन यानी 22 अगस्त (रविवार) को झारखंड में बारिश की संभावना है. वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी, दक्षिण पूर्वी एवं मध्य भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Also Read: Weather Forecast : झारखंड में कब तक सक्रिय रहेगा Monsoon, Sawan की अंतिम सोमवारी को आज कहां होगी भारी बारिश

झारखंड के गुमला जिले और लातेहार जिले के कुछ भागों में आज मेघ गर्जन होगा. इस दौरान बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इस दौरान वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. आज आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Also Read: Weather Update : झारखंड में स्वतंत्रता दिवस को मौसम रहेगा साफ या होगी बारिश, आज यहां हैं बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज 21 व कल 22 अगस्त को आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.

Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : स्वतंत्रता दिवस पर CBI की घोषणा,धनबाद जज के हत्यारों का सुराग देने पर मिलेगा 5 लाख

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानूसन की स्थिति कमजोर रही. कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. इस दौरान सर्वाधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में हुई. राज्य में सर्वाधिक तापमान देवघर में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस मेदिनीनगर में दर्ज किया गया.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में शादीशुदा महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 12 के खिलाफ केस दर्ज, 6 गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version