पोटपोटो पुल के उपर से बह रहा पानी

लगातार हो रही बारिश से जोड़ा पुल आइआइसीएम के समीप पोटपोटो नदी पुल के उपर से पानी बह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2025 10:11 PM

फोटो, पोटपोटो पुल के उपर से बहता पानी.

कांके.

लगातार हो रही बारिश से जोड़ा पुल आइआइसीएम के समीप पोटपोटो नदी पुल के उपर से पानी बह रहा है. जिससे कांके से प्रेमनगर गांव जाने का संपर्क टूट गया है. गांव के कई लोग अपने घरों में रहने को विवश हैं. वहीं कई लोग सुबह घर से नौकरी व व्यवसाय के लिए निकले. लेकिन शाम में कई लोग अपने रिश्तेदार के घर चले गये. वहीं जिनके पास वाहन की सुविधा थी वे जयपुर के रास्ते अपने घर गये.

रूक्का डैम का जलस्तर तीन दिन में सात आरएल फीट बढ़ा : ओरमांझी. तीन दिनों से हो रही तेज बारिश से रुक्का डैम का जलस्तर 12 बजे दिन में 26 आरएल फीट था. देर शाम जलस्तर सात आरएल फीट बढ़ गया. डैम में अभी 1927 आरएल फीट पानी है. लगातार जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार की रात तक जलस्तर और बढ़ने की संभावना है.

ब्लॉक चौक एनएच रोड बना तालाब, कई घरों में घुसा पानी : ओरमांझी.

रांची-रामगढ़ उच्च पथ ब्लॉक चौक के समीप बारिश के कारण एनएच में जल-जमाव हो गया है. एनएच किनारे स्थित मुकेश महतो, चंदन कुमार महतो, जितेंद्र कुमार डब्बू सहित अन्य लोगों के घरों में तीन फीट पानी भर गया है. ग्रामीणों के शिकायत पर राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने एनएचएआइ के अधिकारियों से बात की. एनएचएआइ के अधिकारियों ने बीच डिवाइडर को जेसीबी से तोड़कर पानी निकासी का रास्ता बनवाया. इसके बाद पानी की निकासी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है