मतदान करना सभी मतदाताओं का दायित्व

प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य भी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:55 PM

खलारी. खलारी प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रशासन प्रयास कर रहा है. प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य भी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. खलारी के व्यवसायी सुशील अग्रवाल ने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है. हमें स्वविवेक से मतदान करना चाहिए. अखबार विक्रेता पंकज मिश्रा ने कहा कि मतदान अवश्य करें. इससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. हम अपने पसंद के जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं. डॉ इरशाद ने कहा की हर मतदाता को मतदान करना चाहिए. हमें यह मौका मिला है और यह हमारा दायित्व है. कहा कि 25 मई हो होनेवाले चुनाव के दिन पहले मतदान तब जलपान करें. जिप सदस्य सरस्वती देवी का कहना है कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना ही चाहिए. सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. मुखिया पारसनाथ उरांव ने कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में हमें मतदान कर अपना दायित्व का निर्वह्न करना है. लोगों से कहा कि खुद मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version