व्यापारियों से मतदान की अपील

झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:35 AM

रांची़ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान 25 मई को रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव में वोट देने की अपील की. चेंबर पदाधिकारियों ने दो भागों में बंट कर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. झारखंड चेंबर के महासचिव परेश गट्टानी के नेतृत्व में सदस्यों ने अपर बाजार के महावीर चौक, गांधी चौक, श्रद्धानंद रोड, मैकी रोड, जेजे रोड, जैन मंदिर रोड सहित अन्य इलाकों के व्यापारियों और आम मतदाताओं से मुलाकात की. वहीं, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक राम बांगड़ के नेतृत्व में सदस्यों ने चेंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों से मिल कर उन्हें भी मतदाताओं को प्रेरित करने का आग्रह किया. श्री गट्टानी ने कहा कि हमारे कई सदस्यों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में वोट की स्याही का निशान दिखाने पर ग्राहकों को विशेष छूट देने की भी पेशकश की गयी है. अभियान में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, राम बांगड़, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, प्रमोद सारस्वत आदि शामिल थे. इधर, अग्रवाल युवा सभा और मारवाड़ी युवा मंच ने गुरुवार को बाइक रैली निकाली. ले सकंल्प मतदान का अब निकल पड़े हैं हम, मजबूत प्रजातंत्र बनाना जन जन का है प्रण… सभी बुजुर्ग, युवा से मतदान करायें हम, मेरा वोट मेरी पहचान सबको ये समझायें हम…इन्हीं स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. रैली में शामिल लोगों ने राजधानीवासियों को मतदान में शत प्रतिशत हिस्सेदारी करते हुए अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर सौरव बजाज, रौनक झुनझुनवाला, दीपक गोयनका, अनीश सरावगी, अनमोल बुधिया, यश सुरेका, राघव जालान, सुमित महलका, सन्नी टिबरेवाल, अमित बजाज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version