ग्रामीणों ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प

चकला स्थित हरिजन टोला मुन्ना पतरा में रविवार को सूरज नायक की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2025 9:36 PM

ओरमांझी.

चकला स्थित हरिजन टोला मुन्ना पतरा में रविवार को सूरज नायक की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें गांव को नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया गया. पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने ग्रामीणों से नशा त्यागकर अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने की अपील की. साथ हीं नशामुक्त गांव बनाने में ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने एक साथ अपने गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया. टुंडाहुली पंचायत के मुखिया रमेश बेदिया ने कहा कि थोड़ी सी मेहनत से गांव को नशा मुक्त बनाने में सक्षम हो सकते हैं. हालांकि कुछ अपने ही विरोध करेंगे, लेकिन समय पर वे भी साथ आने लगेंगे. मौके पर ओरमांझी के उप प्रमुख रिजवान अंसारी, संदीप नायक, वीणा देवी, राजेश गुप्ता, शिवनाथ मुंडा, धनराज बेदिया, संतोष गुप्ता, बालक पाहन, अनिता कुमारी, गोपाल वेदिया, उमेश महतो, ज्योति कुमारी, राजेश गुप्ता, बसंत करमाली, सूरज नायक, सुरेश नायक, भोला गायक, अरविंद नायक, मुकेश नायक व सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है