वीडियो वायरल मामला : सरयू राय ने जमशेदपुर एसएसपी को लिखा पत्र, जांच की मॉनिटरिंग आईजी स्तर के अधिकारी करें

मंत्री बन्ना गुप्ता वीडियो वायरल मामले को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर एसएसपी को पत्र लिखकर गहन जांच की मांग करते हुए कई सुझाव दिये. वहीं, जांच की मॉनिटरिंग आईजी स्तर के अधिकारी से कराने की मांग की है. कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता, महिला और उसके पति को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो.

By Prabhat Khabar | April 28, 2023 5:00 AM

Jharkhand News: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में जमशेदपुर के सीनियर एसपी को पत्र लिख गहन जांच की मांग करते हुए कई सुझाव दिये हैं. श्री राय ने पुलिस को उन बिंदुओं बारे में बताया है, जिसके इर्द-गिर्द जांच होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस से कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता, महिला और उसके पति को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो.

आईजी स्तर के अधिकारी जांच की करे मॉनिटरिंग

विधायक ने कहा कि मुझे आशंका है कि इस कांड के अनुसंधान में जमशेदपुर पुलिस के लिए मंत्री के प्रभाव से स्वयं को मुक्त रख पाना संभव नहीं होगा. इस कांड के अनुसंधान अधिकारी अपने स्तर से तो करें ही, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग आइजी स्तर के अधिकारी से कराना बेहतर होगा. उन्होंने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि इस प्राथमिकी को जमशेदपुर पुलिस ने न्यायालय में भेज दिया है. लेकिन, जांच के बिंदुओं को पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है.

रिकॉर्डिंग का एक अंश सोशल मीडिया में वायरल

इस वीडियो में मंत्री और एक महिला के बीच हो रहे वीडियो चैट की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की गयी है. उस रिकॉर्डिंग का एक अंश ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप के माध्यम से की गयी यह रिकॉर्डिंग करीब 21 सेकंड की है. इसमें कोई काट-छांट की गयी हो, ऐसा नहीं लगता है. इसके बाद भी मंत्री कह रहे हैं कि वीडियो क्लिप में कट-पेस्ट किया गया है. 21 सेकेंड का वीडियो क्लिप शुरू से अंत तक देखने से इसमें मॉर्फिंग की संभावना प्रतीत नहीं हो रही है.

Also Read: वीडियो वायरल मामला : महिला आयी सामने आयी, बोली- बन्ना गुप्ता को नहीं जानती, पति से कर रही थी चैट

इन बिंदुओं की होनी चाहिए जांच

उन्होंने कहा कि दो दिन बाद एक महिला की वीडियो रिकॉर्डिंग मंत्री के कार्यालय से सोशल मीडिया में प्रसारित की गयी है, जिसमें वह महिला स्वीकार कर रही हैं कि इसमें उसकी तस्वीर है. वह महिला मंत्री के साथ हुए अश्लील वार्तालाप को अपने पति के साथ हुआ अश्लील वार्तालाप बता रही हैं. इस महिला से पुलिस को पूछताछ करने की आवश्यकता है. उसका मोबाइल नंबर क्या है, किस मोबाइल नंबर पर वह पति से बात कर रही है, इन बिंदुओं की जांच होनी चाहिए.

23 अप्रैल को अश्लील वीडियो चैट हुआ वायरल

विधायक श्री राय ने कहा कि यह पता किया जाना चाहिए कि वास्तव में क्या यह महिला वही है, जिसका मंत्री से अश्लील वीडियो चैट विगत 23 अप्रैल को वायरल हुआ है या कोई अन्य है. उन्होंने एसएसपी से जानना चाहा है कि जमशेदपुर पुलिस अभी तक इस महिला के पति तक पहुंची है या नहीं. कहा है कि इस मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता से भी पूछताछ होनी चाहिए. आखिर मंत्री उस भाव-भंगिमा और मोबाइल की पोजिशनिंग बदलने किसको कह रहे हैं. पुलिस को पूछना चाहिए कि यह सब वह किसको निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने पत्र में कहा है कि इन सभी के बयान में अंतर आता है, तो मंत्री बन्ना, सामने आयी महिला और उसके पति से आमने-सामने बैठा कर पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने एसएसपी को भेजे पत्र में कहा कि स्क्रीन शॉट में जो महिला दिख रही है और जो महिला सामने आयी है, दोनों में अंतर है. पुलिस को जवाब देना चाहिए कि ये दोनों महिला एक है या अलग-अलग है. पुलिस अगर इस वीडियो की सत्यता तक पहुंचना चाहती है, तो इन बिंदुओं पर चर्चा होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version