प्रबंधकीय अव्यवस्था के विरुद्ध यूनियन आर-पार की लड़ाई शुरू करेगी : रतिया

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक मंगलवार को डकरा वीआइपी क्लब में इरफान खान की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2025 7:37 PM

डकरा. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक मंगलवार को डकरा वीआइपी क्लब में इरफान खान की अध्यक्षता में हुई. जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू ने कहा कि हमलोगों ने केडीएच खदान चलवाने में मदद की, लेकिन प्रबंधन लगातार मजदूरों की सुविधा में कटौती कर रहा है. संडे ड्यूटी के लिए चार दिन का फिजिकल एटेंडेंट को अनिवार्य बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. काॅलोनी, क्वार्टर, सड़क सभी जगहों की स्थिति नारकीय बनी हुई है और संबंधित अधिकारियों को बोलने पर सुधार की बात तो दूर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के मुकाबले पीने के पानी का पाइपलाइन से सिवरेज की गंदगी सप्लाई हो रही है और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है. पदोन्नति या अन्य किसी भी तरह का काम कार्यालय से नहीं किया जा रहा है, संबंधित अधिकारियों से बात करने पर शिकायत दर्ज करा दी जाती है. हालत यह हो गयी है कि एनके एरिया में सिस्टम पूरी तरह फेल्योर हो गया है. सिर्फ झूठा आश्वासन से प्रबंधकीय व्यवस्था चलाने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारी अपनी मनमानी से औद्योगिक संबंध खराब कर रहे हैं इसलिए यूनियन ने निर्णय लिया है कि लड़ाई अब आर-पार की लड़ी जायेगी. मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों का हाल भी क्षेत्र में छुपा हुआ नहीं है. अखबारों में बयान देकर गायब हो जाना, उनकी आदत बन गयी है. हमलोग बहुत जल्द तारीख घोषित कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर जंगबहादुर राम, एरिया सचिव इरफान खान, संतोष मेहता, तौहीद अंसारी, अशोक राम, हदीश अंसारी, मेहंदी खान, अमर भोगता, मो ईशा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है