Ranchi News : दो युवकों को स्टंट कर रहे एसयूवी चालक ने मारा धक्का, केस

मोरहाबादी मैदान में खेल रहे थे दोनों युवक

By SHRAWAN KUMAR | April 6, 2025 12:57 AM

रांची. मोरहाबादी मैदान में बाइक खड़ी कर गेम खेलने के दौरान एक एसयूवी वाहन से धक्का लगने पर राजवीर सिंह यादव और उसका दोस्त यशराज चौधरी घायल हो गये. घटना को लेकर राजवीर सिंह यादव के पिता रातू रोड ग्वालाटोली दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले रोशन लाल यादव ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. यशराज चौधरी न्यू किशोरगंज रोड नंबर- 8 का रहने वाला है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि घटना दो अप्रैल की है. राजवीर सिंह यादव अपने दोस्त के साथ बाइक से घूमने के लिए मोरहाबादी मैदान गया था. इसी दौरान रात को शिकायतकर्ता को दुर्घटना की सूचना मिली. रिम्स पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनका पुत्र और पुत्र का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों से शिकायतकर्ता को पता चला कि दोनों युवक बाइक खड़ी कर गेम खेल रहे थे. इसी दौरान एक एसयूवी चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से स्टंट करते हुए आया और दोनों युवक को धक्का मार दिया. घटना के बाद उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है