हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, युवती घायल
देर रात बाइक सवार पेड़ से टकरा कर मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, नामकुम.
प्रशासन की लापरवाही से दो घरों का चिराग बुझ गया. हादसा सदाबहार चौक रावेल प्लेस के समीप हुई. जहां लगातार हो रही बारिश की वजह से शाम 7.30 बजे सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. जिससे नामकुम-खरसीदाग लिंक रोड पर आवागमन बाधित हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना के चार घंटे बाद भी पेड़ नहीं हटाया गया. वहीं देर रात बाइक सवार पेड़ से टकरा कर मौत हो गयी. बाइक सवार बसंत हेंब्रोम व प्रकाश हेंब्रोम शामिल थे. दोनों चचेरे भाई थे. वहीं बाइक सवार युवती मेघा खुशबू टोपनो का इलाज चल रहा है. मृतक खूंटी के तोरपा के मनमनी गांव व युवती खूंटी टाउन की रहनेवाली है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 11 बजे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे पेड़ में टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को रिम्स पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बसंत व प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं हटाया गया पेड़ :
हादसे के 24 घंटे बाद भी प्रशासन ने रोड से पेड़ को नहीं हटाया है. जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है.शवों का हुआ अंतिम संस्कार :
परिजन दोनों शवों को लेकर तोरपा के काजूरदाग गांव ले गये. जहां गुरुवार को देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक दोनों चचेरे भाइयों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गयी व उन्हें अगल-बगल दफनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
