डीएसपीएमयू : पर्यावरण अध्ययन पर दो पुस्तकों का किया गया विमोचन

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में शुक्रवार को पर्यावरण अध्ययन विभाग की संकाय सदस्य डॉ अमृता लाल की लिखित दो पुस्तकों का प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य द्वारा विमोचन किया गया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 6:38 PM

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में शुक्रवार को पर्यावरण अध्ययन विभाग की संकाय सदस्य डॉ अमृता लाल की लिखित दो पुस्तकों का प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य द्वारा विमोचन किया गया. जिन दो पुस्तकों का विमोचन किया गया. उनमें ब्यूटिया मोनो स्पर्मा : द फ्लेम ऑफ फॉरेस्ट और इनवायरनमेंटल साइंस प्रैक्टिकल नामक पुस्तक शामिल हैं. इस अवसर पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि विवि में जर्नल और पुस्तकों का प्रकाशन नियमित अंतराल पर किया जा रहा है. उन्होंने दोनों पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा कि यह दोनों पुस्तकें विद्यार्थियों को केंद्र बिंदु रखते में हुए लिखी गयी हैं, जो उनके लिए काफी उपयोगी होंगी. लेखिका डॉ अमृता लाल ने कहा कि इस विवि में विद्यार्थी के तौर पर अध्ययन और अध्यापन के उपरांत यहां से ही अपनी दो पुस्तकों का प्रकाशन उनके लिए काफी गौरवान्वित करने वाला पल है. कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, डॉ नमिता लाल, डॉ सजलेंदु घोष ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ जीसी बास्के ने किया. यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version