होमगार्ड जवान पर हमले का दो आरोपी गिरफ्तार, जेल
नगड़ी दलादली पुलिस ने नौ जून को कटहल मोड़ चौक पर दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर घायल करने के दो आरोपियों को लालगुटवा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पिस्कानगड़ी.
नगड़ी दलादली पुलिस ने नौ जून को कटहल मोड़ चौक पर दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर घायल करने के दो आरोपियों को लालगुटवा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में हंस कुमार यादव उर्फ पुत्ती तथा उसका भाई अखिलेश यादव उर्फ मुन्ना शामिल हैं. मालूम हो कि दोनों लोगों पर ट्रैफिक पुलिस पर हमला करने व एक होमगार्ड जवान रोहित गंझू को पत्थर से मारकर घायल करने का आरोप है. पुलिस ने उक्त घटना में एक अन्य आरोपी राजन यादव उर्फ विधायक पिता लखन यादव ग्राम धांगरटोला थाना गारू, जिला लातेहार निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हंस और अखिलेश सगे भाई हैं और वे ऑटो चलाते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आराेपियों को जेल भेजने से पूर्व कटहल मोड़ चौक पर परेड निकाला. परेड में चल रहे आरोपी अब किसी तरह की कोई गुनाह नहीं करने की बातें दोहराते रहे. आरोपियों की गिरफ्तारी नगड़ी थाना, दलादली थाना, पुनदाग ओपी व टेक्निकल सेल की टीम ने सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
