विमान हादसे में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद में विमान हादसे में मारे गये लोगों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2025 6:09 PM

डकरा.

अहमदाबाद में विमान हादसे में मारे गये लोगों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है. हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं और अपनी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उक्त बातें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने डकरा में कही. डकरा वीआइपी क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर पूर्व विधायक समरीलाल सहित प्रखंड के सभी भाजपा नेता मौजूद थे.

13 डकरा 04, श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है