ranchi news : आज महाअष्टमी पर रांची में निकलेंगी भव्य झांकियां, सजीव दृश्य होंगे आकर्षण
महाअष्टमी के अवसर पर राजधानी में भव्य झांकियों का आयोजन किया जा रहा है़ शनिवार की शाम सात बजे से शहर की सड़कों पर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सजी शोभा यात्राएं निकलेंगी़
रांची. महाअष्टमी के अवसर पर राजधानी में भव्य झांकियों का आयोजन किया जा रहा है़ शनिवार की शाम सात बजे से शहर की सड़कों पर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सजी शोभा यात्राएं निकलेंगी़ पंच मंदिर महावीर मंडल शृंगार समिति, हरमू की ओर से रावण-अंगद संवाद की सजीव झांकी प्रस्तुत की जायेगी़ इसका उदघाटन शनिवार की शाम सात बजे होगा़
श्री महावीर श्रृंगार समिति, कार्टसराय रोड द्वारा भगवान राम के राज्याभिषेक की सजीव झांकी निकाली जायेगी़ श्री राम शृंगार समिति द्वारा 10 महाविद्याओं पर आधारित आकर्षक झांकी सजायी जायेगी़ श्री राम सेना, नील रतन स्ट्रीट महावीर चौक की झांकी में हनुमान जी के विविध रूप और दस फीट लंबा गदा मुख्य आकर्षण होंगे़ इसके अलावा अमर समिति मधुकम, इंद्रपुरी बिड़ला मैदान, शिव महावीर मंदिर किशोरगंज, धावन नगर कांके रोड, नव कला मंदिर थड़पखना, महावीर मंदिर लेक रोड, दुर्गा महावीर मंदिर हिंदपीढ़ी, महावीर मंदिर गुदड़ी कर्बला चौक सहित दर्जनों स्थानों से झांकियां निकलेंगी़ इस दिन झांकी-बाजा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये जायेंगे़ ये झांकियां विभिन्न इलाकों से निकलकर मेन रोड होते हुए अपर बाजार जायेंगी और फिर पारंपरिक मार्ग से अपने-अपने अखाड़ों में लौटेंगी़महावीर मंडल रांची महानगर की झांकी और बाजा प्रतियोगिता आज
श्री महावीर मंडल रांची महानगर द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर के बगल में झांकी व ताशा प्रतियोगिता आयाेजित की जायेगी. झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 35 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार और अन्य सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे. वहीं बाजा प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये है. अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 वर्षों से आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम का उदघाटन महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा करेंगे. वहीं विक्की छाबड़ा व ग्रुप की ओर से भजन पेश किया जायेगा.आज शाम चार से कल सुबह छह बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
महाअष्टमी की झांकी को लेकर पांच अप्रैल की शाम से ही यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा. पांच अप्रैल की शाम 4:00 बजे से छह अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इन वाहनों को रिंग रोड के जरिये डायवर्ट किया जायेगा. शाम 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन भी शहर में नहीं हो सकेगा. शाम 4:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कुछ प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. किशोरी यादव चौक से अपर बाजार व महावीर मंदिर चौक की ओर, शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक की ओर, शहीद चौक से अपर बाजार, मेन रोड महावीर मंदिर चौक से सुजाता चौक तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
