युवा की तीन छात्राओं को मिली छात्रवृति, बेंगलुरू और पुणे में करेंगी पढ़ाई

युवा संस्था ओरमांझी में किशोरियों के जीवन में खेल और शिक्षा के माध्यम से परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही है. अदिति जो पिछले एक साल से यूएस में थी, अब वापस लौट आयी है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 1:43 PM

रांची (संवाददाता). युवा संस्था पिछले कई सालों से ओरमांझी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों के जीवन में खेल और शिक्षा के माध्यम से परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही है. युवा से जुड़ी एक छात्रा अदिति जो पिछले एक साल से यूएस में थी, अब वापस लौट आयी है. अदिति अभी स्नातक की छात्रा है और उसे बेंगलुरू स्थित अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय से विज्ञान व शिक्षा के लिए छात्रवृति मिली है. गौरतलब है कि अदिति पिछले एक दशक से युवा से जुड़ी है. इसके अलावा नवीं कक्षा में पढ़नेवाली दो और छात्राओं (मनीषा और चंचला) को पुणे स्थित अवसर एकेडमी में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिली है. दोनों अगले साल पुणे में जाकर पढ़ाई शुरू करेंगी. युवा की रोज थॉमसन गैसलर ओर से मिली जानकारी के अनुसार 100 बच्चों के लिए समर स्कूल का आयोजन किया जा रहा है. इन बच्चों को तनावरहित शिक्षा का अनुभव देने के लिए सिर्फ सुबह के समय पढ़ाई का समय निर्धारित किया गया है. इसमें कोई टेस्ट या परीक्षा नहीं होती. बच्चे पढ़ाई के साथ कुकिंग क्लास, और भित्ति चित्र बनाने की बारीकियां सीख रहे हैं. इन बच्चों को नयी चीजें खोजने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. युवा संस्था ने इस बार लड़कों को भी फुटबॉल सीखने और साथ ही शिक्षा के कार्यक्रमों से जोड़ा है. इससे पूर्व युवा के फुटबॉल और शैक्षणिक कार्यक्रमों में लड़कियों को ही प्रवेश मिलता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version