Ranchi News : नेतृत्व विकास विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

महिला जागृति समिति ने संस्था के सहकर्मियों के लिए आयोजित किया है प्रशिक्षण

By SUNIL PRASAD | May 11, 2025 12:56 AM

रांची. महिला जागृति समिति की ओर से नेतृत्व विकास विषय पर संस्था के सहकर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण माही द विलेज रेस्टोरेंट सुकरहुटू, कांके में शुरू किया गया. इसका शुभारंभ नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने किया. उन्होंने संस्था के सहकर्मियों को कई सुझाव दिये. कहा कि नेतृत्व क्षमता कार्य एवं कार्य के परिणाम से ही झलकता है. जिसकी अच्छी नेतृत्व क्षमता है, जो जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं, जो पहले से योजना तैयार करते हैं, वैसे सहकर्मियों का निश्चित रूप से परिणाम अच्छा आता है. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि जैसे पौधा लगाना है, तो पौधा तभी बचेगा जब आपने सही प्लानिंग कर सही समय पर पौधा लगाया हो. जेवियर समाज सेवा संस्थान रांची के डॉ संत कुमार ने सहकर्मियों को काम को गुणवत्तापूर्वक करने के टिप्स दिये. संचालन महिला जागृति समिति के संयुक्त निदेशक शांति भूषण सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है