Ranchi News: हैंडलूम सेक्टर में काम करने वालों को मिलेगा अपेक्षित सहयोग : सचिव
Ranchi News : झारखंड में पहली बार इस तरह का स्टेट हैंडलूम एक्सपो आयोजित हो रहा है.
रांची. झारखंड में पहली बार इस तरह का स्टेट हैंडलूम एक्सपो आयोजित हो रहा है. एक्सपो एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो न केवल झारखंड के हैंडलूम सेक्टर में काम करनेवाले बुनकरों को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि पूरे देश के दूसरे प्रांतों को भी एक मंच दे रहा है. यह बात उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने कही. वह मंगलवार को मोराहबादी मैदान में आयोजित स्टेट हैंडलूम एक्सपो के उदघाटन के बाद समारोह में बोल रहे थे.
हैंडलूम एक्सपो हर साल आयोजित हो
उद्योग सचिव ने कहा कि रांची तेजी से बढ़ता हुआ शहर है, यहां के लोग कला प्रेमी हैं. यहां की संस्कृति में जो कला है, उसका स्वरूप यहां की कलाकृतियों में दिखायी देता है. हैंडलूम एक्सपो हर साल यहां आयोजित हो, इसका प्रयास किया जायेगा. साथ ही जो बुनकर समिति हैं, उन्हें शेड बनाने से लेकर, मशीन लगाने तक कई सारी सब्सिडीज सरकार द्वारा दी जायेगी. प्रति साल सैकड़ों की संख्या में इस तरह की सहयोगी समितियों को भी राशि दी जायेगी. मौके पर झारक्राफ्ट की एमडी कीर्ति श्री ने कहा कि झारक्राफ्ट द्वारा पहली बार स्टेट हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 80 से अधिक स्टॉल शामिल हैं.
10 मार्च तक चलेगा स्टेट हैंडलूम एक्सपो
बताया गया कि रह एकसपो 25 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा. इस एक्सपो में बुनकरों के स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में आये बुनकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा झारखंड के बुनकर केंद्र के 80 स्टॉल भी लगाये गये हैं. जिसमें झारक्राफ्ट रांची, केंदुआ , चमन एसएचजी गोड्डा, जियाजोरी एसएचजी गोड्डा, पोखरीकलां लातेहार के बुनकर सेवा केंद्र के हस्तशिल्प शामिल हैं. इस दौरान उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने बुनकर से जुड़े लाभुकों के बीच लूम वितरण, वर्क शेड स्वीकृति पत्र, और ट्रेनिंग हेतु पत्र का वितरण किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
