नियमों का पालन नहीं करने वाले नपेंगे : सूरज

वन, पर्यावरण और प्रदूषण संरक्षण के लिए बने नियम का पालन नहीं करनेवाले अधिकारी, ट्रांसपोर्टर और ठेकेदार संभल जायें.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2025 6:57 PM

प्रतिनिधि, डकरा.

वन, पर्यावरण और प्रदूषण संरक्षण के लिए बने नियम का पालन नहीं करनेवाले अधिकारी, ट्रांसपोर्टर और ठेकेदार संभल जायें. नहीं तो चाहे उनका जो भी बैकग्राउंड होगा वे नाम दिये जायेंगे. उक्त बातें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन परिषद झारखंड के चेयरमैन सूरज सिंह ने शुक्रवार को डकरा वीआइपी क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि रोहिणी परियोजना में पेड़ ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर की गयी एक बड़ी गड़बड़ी का मामला मेरे संज्ञान में आया है. उसे देखने जाऊंगा और रिपोर्ट बनाकर भारत सरकार के वन मंत्री भूपेंद्र यादव को भेजूंगा. कहा कि एक तरफ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एक पेड़ मां के नाम जैसा भावनात्मक कार्यक्रम चलाकर लोगों को पौधरोपण के अभियान से जोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रोहिणी जैसे क्षेत्र में सैकड़ों जिंदा पेड़ मार डाला गया है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. हालांकि उन्होंने रोहिणी में पेड़ों को ट्रांसप्लांट करनेवाली जगह का दौरा नहीं किया. इसके पहले डकरा पहुंचने पर वीर कुंवर सिंह विचार मंच के सदस्यों ने उनका स्वागत कर सम्मानित किया. उन्होंने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने डकरा वीआइपी क्लब ने शाॅल ओढ़ाकर और श्रीफल देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने एनके और पिपरवार क्षेत्र जाकर निरीक्षण किया. इस अवसर पर अशोक सिंह, गुड्डू सिंह, शशि सिंह, आकाश सिंह, संतोष सिंह, रितेश सिंह, राजकुमार मुंडा, नरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोती सिंह, अनिल सिंह, डीपी सिंह, गौरव सिंह आदि मौजूद थे.

31 डकरा 01 सूरज सिंह का स्वागत करते महाप्रबंधक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है