Ranchi News : महिला पादरियों का 25 वर्षीय जुबली समारोह 22 अक्तूबर से

यह वर्ष जीइएल चर्च की महिला पादरियों के लिए खास है. चर्च महिला पादरियों की 25 वर्षीय जुबली समारोह मनाने की तैयारी कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2025 6:13 PM

प्रवीण मुंडा,

रांची

यह वर्ष जीइएल चर्च की महिला पादरियों के लिए खास है. चर्च महिला पादरियों की 25 वर्षीय जुबली समारोह मनाने की तैयारी कर रहा है. यह ऐतिहासिक आयोजन रांची में 22 से 24 अक्तूबर तक होगा. इसमें देश भर में फैले जीइएल चर्च की महिला प्रतिनिधि शामिल होगी. जर्मनी से भी महिला प्रतिनिधि इस समारोह में शिरकत करने के लिए आयेंगी. मालूम हो कि जीइएल चर्च छोटानागपुर का सबसे पुराना चर्च है. इसका इतिहास दो नवंबर 1845 में चार जर्मन मिशनरियों के रांची पहुंचने के साथ शुरू होती है. स्थापना के 150 से भी ज्यादा तक चर्च में कोई भी महिला पादरी नहीं थी. वर्ष 2000 में पहली बार तीन महिला पादरी बनी थी. इन तीनों में रेव्ह मेरियन मिंज (अब स्वर्गीय), रेव्ह इजाबेला बारला और रेव्ह आशीषन कंडुलना शामिल है. अब महिला पादरियों की संख्या बढ़ी है. जीइएल चर्च में अब लगभग 49 महिला पादरी है. ये गिरजा आराधना से लेकर चर्च के विभिन्न संस्थाओं में अपना योगदान दे रही है. जीइएल चर्च महिला संघ द्वारा सर्वेक्षण से पता चलता है कि विश्वासी महिला पादरियों के कार्यों से संतुष्ट है.

महिला पादरियों ने अपने कार्यों से अपनी क्षमताओं को साबित किया है. चर्च के द्वारा जुबली के अवसर पर जारी अपील में कहा गया है कि बीते 25 वर्षों में महिला पादरियों ने बहुत उत्साहजनक और सकारात्मक जगह बनायी है. चर्च के द्वारा कहा गया है कि जुबली के उत्सव को केवल एक उत्सव के रूप में नहीं देखा जायेगा बल्कि यह महिला पादरियों को और सशक्त करने की भी पहल होगी. महिला पादरियों के लिए भविष्य की योजनाओं में कलीसिया बही खाता, आय व्यय सबंधी खाता की समझ के लिए प्रशिक्षण आयोजित होगा. इसके अलावा भविष्य की दीर्घकालिक योजना्ों के तहत जीइएल चर्च के इतिहास, लूथरन दृष्टिकोण, गोस्सनर के विचारों, आदिवासी सांस्कृतिक पहचान और सामाजिकल राजनीतिक संदर्भ में कलीसिया की सेवा के बारे में जानकारी देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है