प्रधानमंत्री के संदेश से सजा शिलापट्ट को युवक ने तोड़ दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक संदेशो से सजा एक शिलापट्ट शनिवार की रात मोहननगर काॅलोनी के एक युवक ने तोड़ दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2025 6:41 PM

डकरा. आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक संदेशो से सजा एक शिलापट्ट शनिवार की रात मोहननगर काॅलोनी के एक युवक ने तोड़ दिया है. यह शिलापट्ट डकरा मोहननगर काॅलोनी स्थित छठ तालाब के नजदीक 12 अगस्त 2023 को लगाया गया था, जिसके माध्यम से आम लोगों को समय का सदुपयोग और देश के शहीदों के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित करने का संदेश लिखा हुआ था. यहां सीसीएल द्वारा छठ घाट के लिए एक स्टेज बनवाया गया है और दूसरी तरफ पृथ्वीराज चौहान चौक निर्माण के लिए चबूतरा बनाने के काम का शिलान्यास पिछले दिनों देश के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया है. शिलापट्ट तोड़ने वाले युवक ने किस उद्देश्य से उसे तोड़ा है, इसके बारे में कुछ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मना करने पर वह लोगों से भिड़ गया और अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा. इसके बाद मना करने वाले लोगों ने चुप रहना ही बेहतर समझा. बाद में अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले काॅलोनी के कुछ लोग घटनास्थल पर आये और युवक को समझाया कि टूटा हुआ शिलापट्ट को ठिकाना लगा दो नहीं तो कानूनी प्रक्रिया में फंस जाओगे. इसके बाद शिलापट्ट को फेंक दिया गया और जिस स्थान पर शिलापट्ट लगा हुआ था उस जगह को भी साफ कर दिया गया. दबी जुबान इस मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है