Ranchi News : सीए के क्षेत्र में एआइ की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा के छात्र एसोसिएशन ने दो दिवसीय कार्यशाला की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 9:06 PM

रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा के छात्र एसोसिएशन ने दो दिवसीय कार्यशाला की. विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सीए स्टूडेंट्स ऑरा था. कोलकाता से आये एआइ विशेषज्ञ सीए सुमित बिहानी व सीए श्याम अग्रवाल ने सीए विद्यार्थियों को एआइ के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन किया. विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले दिनों में सीए के कार्यक्षेत्र में एआइ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. विशेषज्ञों ने एआइ का परिचय, फाइनांस व एकाउंट्स में एआइ का उपयोग, अंकेक्षण व टैक्सेशन में एआइ, एथिकल यूज ऑफ एआइ, प्रोडक्टिविटी इन्हांसमेंट टूल्स, डेटा विजुलाइजेशन, प्रेजेंटेशन इन एआइ विषयों पर जानकारी दी. रांची शाखा के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और योग्यता बढ़ेगी. यह कार्यशाला संस्थान के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. आयोजन में सीए कृष्णा नंदन, ऋषि, कनक विजयवर्गीय और आर्यन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है