Ranchi News : म्यूजिक वीडियो धुआं न हुआ का लोकार्पण

कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थिएटर अकेडमी के नये म्यूजिक वीडियो 'धुआं न हुआ' का मंगलवार लोकार्पण हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2025 9:55 PM

रांची.

कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थिएटर अकेडमी के नये म्यूजिक वीडियो ”धुआं न हुआ” का मंगलवार लोकार्पण हुआ. यह म्यूजिक वीडियो पर्यावरण के महत्व पर केंद्रित है. इस म्यूजिक वीडियो के गीत को रोहन देव पाठक ने गाया और संगीतबद्ध किया है. इसके गीतकार अरुण कुमार है. म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी से नाखुश एक मीडियाकर्मी को उसका सहकर्मी गांव लेकर जाता है और गांव की सुंदरता और शुद्धता से परिचय कराता है. गांव की सुंदरता और शुद्धता से प्रभावित होकर वो बार-बार गांव आने का वादा करती है, क्योंकि शहरों में प्रदूषण और शोर-शराबा है. इस वीडियो का संदेश है कि लोगों को अपने गांव से जुड़े रहना चाहिए, चाहे आप कितनी भी तरक्की कर लें. इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया है.अभिनव आनंद ने फिल्मांकन किया है. चिराग केशरी ने इसका प्रोडक्शन संभाला है. प्रिंस राजपूत और अपराजिता रॉय ने मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री के किरदार निभाए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है