आरओबी नहीं रहने से मैक्लुस्कीगंज के लोगों को बढ़ी परेशानी

ओवरब्रिज नहीं बनने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By ROHIT KUMAR MAHT | November 8, 2025 6:35 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज रेलवे फाटक गेट ज्यादातर समय बंद रहने व ओवरब्रिज नहीं बनने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को लगभग साढ़े चार बजे रेल के गुजरने के बाद गेट पार करते ही एक टैंकर का इंजन सीज हो गया और थोड़ी देर बाद टैंकर के ठीक पीछे रेलवे फाटक के बीचों बीच एक ट्रेलर का शाफ्ट टूटने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. राहगीरों सहित एम्बुलेंस देर तक जाम में फंसे रह गये. काफी परेशानी के बाद प्रशासन की पहल पर दोनों वाहनों को हटवाया गया. वहीं मुख्य पथ पर बने रेलवे फाटक नंबर 8/ए/टी पर लगे इंटर लॉकिंग गेट है. सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज में ही साप्ताहिक बाजार रहने से भीड़ ज्यादा रहती है. फाटक बंद रहने व वाहनों की लंबी जाम लग जाने से राहगीर अक्सर फंस जाते हैं. राजधर साइडिंग के लिए रैक लगने पर लगभग आधा घंटा तक फाटक बंद रहता है. किसी तरह से गेट खुलता भी है, तो आमने सामने जाने वालों की कतार रहती है. किसी तरह जाम को हटाया जाता है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ साथ एजुकेशन हब के नाम से भी विख्यात है, पूरे राज्य से छात्र गंज में रह कर पठन पाठन का कार्य करते हैं. उधर मुख्य पथ रहने से एम्बुलेंस का भी आवागमन होता रहता है. बराबर रेलवे फाटक जाम रहने से सभी वर्गों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के ग्रामीणों संग शिक्षाविद जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनाने की मांग की है.

राहगीरों सहित एम्बुलेंस भी फंस रही हैं सड़क जाम में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है