ब्रह्मकुमारी ने शोभायात्रा निकालकर कराया महादेव का दर्शन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला ने शोभायत्रा निकाली. उदघाटन किचटो पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने किया.
डकरा. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला ने शोभायत्रा निकाली. उदघाटन किचटो पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने किया. इस शोभायात्रा में संस्था से जुड़े भाई-बहन शामिल हुए. अधिकांश लोगों ने श्वेत वस्त्र धारण कर रखे थे. सभी अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर चल रहे भाई-बहनों ने जन-जन को परमात्मा शिव के अवतरण का दिव्य संदेश दिया. शोभायात्रा में शामिल चैतन्य शिव-पार्वती और गणेश की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. तख्तियां, पोस्टर-फ्लैक्स, ध्वज के माध्यम से नगरवासियों को बताया गया कि अंधकार रुपी कलयुग जा रहा है और आलौकिक ज्योतिर्मय सतयुग आ रहा है. यात्रा एनके-पिपरवार क्षेत्र के सुभाषनगर, डकरा, केडीएच कॉलोनी, मोहननगर, केडी मुख्य बाजार, खलारी ओवरब्रिज, एसीसी आवासीय कॉलोनी, भेलवाटांड़, किचटो, बिलारी सहित जिस भी मार्ग से होकर निकली लोग इसे देखने कुछ देर के लिए वहीं रुक गये. इस दौरान समूचा क्षेत्र भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान होता रहा. श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया.
आज डकरा और मोहननगर से निकलेगी शिव बारात
महाशिवरात्रि पर्व पर मोहननगर और डकरा गायत्री शक्तिपीठ से शिव बारात निकाली जायेगी. मोहननगर से निकलने वाली बारात डकरा बुढ़ी मां शिव मंदिर पहुंचेगी, जहां शिव विवाह के बाद नगर भ्रमण करते हुए लौटेगी. वहीं, गायत्री शक्तिपीठ से निकलने वाली बारात डकरा नर्मदेश्वर शिव मंदिर पहुंचेगी, जहां विवाह के बाद लौटेगी. सभी शिवालयों में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
