नहाय-खाय के साथ आज से महापर्व शुरू

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में छठ पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By JITENDRA RANA | October 24, 2025 7:00 PM

पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में छठ पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सीसीएल के सौजन्य से बचरा में सपही नदी, जोभिया व चिरैयाटांड़ के दामोदर नद छठ घाटों की सफाई हो चुकी है. व्रती छठ घाटों पर स्थान सुरक्षित करने में लगे हैं. इधर, छठ पूजा समिति, विशुझापा द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सपही नदी छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. छठ घाट को सजाने का काम शुरू हो गया है. घाट पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण की व्यवस्था की गयी है. वहीं, 64 कॉलोनी नवयुवक संघ द्वारा छठ घाट पर खीर प्रसाद व खीचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो रहा है. शनिवार को नहाय-खाय के साथ व्रती छठ पूजा का संकल्प लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है