Ranchi News : छोटानागपुर डायसिस के विश्वासियों ने मनाया समस्त संतों का पर्व

सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के विश्वासियों ने शनिवार को समस्त संतों का पर्व मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2025 6:11 PM

रांची.

सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के विश्वासियों ने शनिवार को समस्त संतों का पर्व मनाया. इस अवसर पर कांटाटोली स्थित सीएनआई कब्रिस्तान में विशेष आराधना हुई. आराधना का संचालन रेव्ह यूजे सांगा और उपदेश रेव्ह थॉमस बाजराय ने किया. उपदेशक रेव्ह थॉमस बाजराय ने कहा कि आज समस्त संतों का दिन है. हम आज अपने प्रियजनों के लिए इस कब्रिस्तान में उपस्थित हुए हैं. आत्माओं के लिए और जो जीवित है, उनके लिए भी प्रार्थना करने आए हैं. हम सभी संतों के लिए जो ज्ञात हैं, जो प्रसिद्ध हैं और ऐसे संत जो अज्ञात हैं, उनके लिए प्रार्थना करने आए हैं. रेव्ह थॉमस ने कहा कि संतों ने भलाई के काम के लिए अपना जीवन ईश्वर की सेवा के लिए समर्पित किया. उन्हें भले काम की वजह से संत की उपाधि मिली. हम उनके स्वभाव को अपने जीवन में उतारें. हमारा जीवन भी ईश्वर की महिमा के लिए हो. संत केवल अतीत के कुछ महान लोग नहीं है बल्कि वे भी हैं जिन्होंने परमेश्वर के वचनों पर विश्वास किया. उन संतों के जीवन से स्पष्ट होता है कि परमेश्वर की महिमा सिर्फ स्वर्ग में नहीं बल्कि पृथ्वी पर भी होती है.

प्रियजनों की कब्रों पर फूल मोमबत्ती जलाकर की प्रार्थना

इस अवसर पर विश्वासियों ने अपने प्रियजनों की कब्रों पर फूल चढ़ाकर और मोमबत्ती जलाकर उनके लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर संत पॉल्स कैथेड्रल के पेरिश प्रिस्ट रेव्ह एस डेविड, रेव्ह जस्टिन भुईंया, रेव्ह ग्लोरिया डाहंगा, रेव्ह विकास कुजूर, कब्रिस्तान कमेटी के कमलकांत कच्छप, संत मिखाइल स्कूल के राजकुमार नागवंशी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है