Ranchi News : सीयूजे में भारत-मालदीव संबंध पर विशेष व्याख्यान

केंद्रीय विवि, झारखंड के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग व राजनीति अध्ययन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विशेष व्याख्यान हुआ.

By Sanjeev Kumar | September 3, 2025 10:06 PM

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग व राजनीति अध्ययन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विशेष व्याख्यान हुआ. इंटरनेशनल रिलेशन रिसर्च क्लब के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य, शोधार्थियों में विश्लेषणात्मक क्षमता का विकास सह विभाग में गुणात्मक चर्चा की परंपरा को बढ़ावा देना है. इसके तहत हर सप्ताह किसी एक शोधार्थी को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय राजनीति के किसी भी विषय पर अपनी बात रखनी है. इसी शृंखला में अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की शोधार्थी पूजा कुमारी ने बदलते परिप्रेक्ष्य में भारत-मालदीव संबंध : अवसर व चुनौतियां विषय पर चर्चा की और विषय के बहुआयामी पक्षों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर डॉ आलोक गुप्ता, डॉ विभूति भूषण विश्वास, डॉ अशोक निमेश, डॉ अपर्णा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है