आंदोलन की पृष्ठभूमि बेड़ो से तैयार होगी : पुष्कर
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को प्रखंड के बारीडीह गांव के पाड़हा मंच में हुई.
प्रतिनिधि, बेड़ो.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को प्रखंड के बारीडीह गांव के पाड़हा मंच में हुई. अध्यक्षता धनंजय कुमार राय ने की. मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि बाल-बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए छह नवंबर को नेतरहाट में आयोजित झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मेलन में भाग लें. राज्य सरकार आंदोलनकारियों की बातें नहीं सुनीं तो, पुन: एक बार आर्थिक नाकेबंदी किया जायेगा. आंदोलनकारियों के मान-सम्मान में कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बेड़ो से आंदोलनकारियों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक और आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार होगी. संरक्षक धनंजय कुमार राय ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी को न्याय के साथ सम्मान और समाज में स्वाभिमान से जीने का अधिकार नहीं मिला तो आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. केंद्रीय सचिव दिवाकर साहू ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों से ही राज्य का गौरव है. एतवा उरांव ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी को आज बिना किसी भेदभाव किये गोलबंद होकर अपने अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़नी होगी. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष जुगेश उरांव, सचिव सहिंद्र लकड़ा, भौआ उरांव, बरातू कुजूर, जल्ही उरांव, सोमारी केरकेट्टा, बिरसा उरांव, शिवशंकर महली, नंदलाल सिंह, खुशी उरांव, मंगा उरांव, लूसिया टोप्पो, छेदी उरांव, सुका उरांव, धुंधा उरांव, महादेव उरांव, पंचम उरांव आदि उपस्थित थे.बेड़ो में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक
बेड़ो, बैठक में अपनी बात कहते पुष्कर महतो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
