विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें

आरटीसी काॅलेज दड़दाग में शुक्रवार को आईक्यूएससी के तत्वावधान में प्रतियोगिता व छात्र विषय पर संगोष्ठी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2025 9:16 PM

ओरमांझी.

आरटीसी काॅलेज दड़दाग में शुक्रवार को आईक्यूएससी के तत्वावधान में प्रतियोगिता व छात्र विषय पर संगोष्ठी हुई. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर अपना पढ़ाई करें. चाणक्य कोचिंग इंस्टीट्यूट रांची के अभिनव मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी पर टिप्स दिये. कहा कि आइएएस, पीसीएस जैसे बड़े प्रतियोगिता परीक्षा में अनुशासित होकर लगन के साथ लगातार अध्ययन करने से सफलता मिलती है. कहा कि लक्ष्य का निर्धारण कर अपनी पढ़ाई को समय-सीमा के भीतर पूरा करने का छात्र संकल्प लें. मौक पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ भीम महतो, प्रो शैलेंद्र मिश्र, प्रो मीनू कुमारी, पंसस शशि मिश्रा, प्रो रीता कुमारी, प्रो एकबाल अंसारी, प्रो रामकुमार महतो, प्रो प्रेमनाथ मुंडा, प्रो रेणू चौधरी, डाॅ अनुराधा, डाॅ सुमन कुमार, प्रो कृष्ण कुमार, प्रो अलका तिर्की, प्रो आरएल पांडेय, प्रो टिकेश्वर चौधरी आदि मौजूद थे.

कॉलेज में प्रतियोगिता व छात्र विषय पर संगोष्ठीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है