सेना में भर्ती के नाम पर रांची के दो ठग को STF ने वाराणसी से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सेना में भर्ती के नाम पर रांची के दो ठग अमित कुमार चौधरी और सचिन कुमार पांडेय को वाराणसी STF की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग में अमित कुमार अंतरराज्यीय ठग गैंग का सरगना है. दोनों रांची के कोकर स्थित हैदर अली रोड (अब बजरंग नगर) और सुंदर विहार का रहनेवाला है.

By Samir Ranjan | September 21, 2022 9:51 PM

Jharkhand Crime News: सेना में भर्ती के नाम पर रांची के दो ठग कोकर के सुंदर विहार निवासी अमित कुमार चौधरी पिता नवीन चौधरी और बजरंग नगर निवासी सचिन कुमार पांडेय पिता विमलेश पांडेय को यूपी के वाराणसी STF की टीम ने  गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों ठग रांची के कोकर स्थित बजरंग नगर और सुंदर विहार का रहने वाला है. सुरक्षा बलों ने इसके पास से रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र, चार मोबाइल फोन, सात हजार रुपये नकद समेत एक कार को बरामद किया है.

क्या है मामला

STF प्रवक्ता के अनुसार, पिछले दिनों मिलिट्री इंटेलिजेंस (Military Intelligence) की वाराणसी यूनिट से सूचना मिली थी कि वाराणसी और आसपास के जनपदों समेत हैदराबाद, नई दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर, लखनऊ आदि जगह में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों का अंतरराज्यीय गिरोह बेरोजगार युवकों के साथ ठगी कर रहा है.  इस आधार पर कार्रवाई के लिए एसटीएफ की वाराणसी इकाई को निर्देश दिये गये थे. इस क्रम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. 

वाराणसी STF ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

बुधवार को टीम को जानकारी मिली कि आर्मी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का अमित कुमार चौधरी और उसके गिरोह के कुछ ठगों ने कैंटोमेंट एरिया स्थित डाक बंगले में मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पंजाब और महाराष्ट्र के युवकों को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (Military Engineering Service) में भर्ती के लिए फर्जी परीक्षा लेकर ठगी करने के लिए बुलाया है. इस सूचना के आधार पर निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ (वाराणसी) की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही ठग वहां से फरार हो गया. हालांकि, वहां मौजूद युवकों के बताने पर कुछ दूर पीछा कर एक कार (JH 001 DA 9903) को रोककर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा पर लगा धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप, विधायक ने किया इनकार

गैंग का सरगना है अमित कुमार चौधरी

गिरफ्तार युवकों से पूछने पर दोनों ने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी. बताया कि एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है. वहीं, अमित कुमार चौधरी इस गैंग का सरगना है. यह गैंग कैंटोनमेंट एरिया स्थित डाक बंगला में कमरा बुक कर विभिन्न राज्यों के बेरोजगार युवकों को बुलाकर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में भर्ती के नाम पर फर्जी परीक्षा कराने के साथ उनका फिंगर प्रिंट लेते थे. इसके बाद कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय से मेडिकल कराकर फर्जी ज्वानिंग लेटर देकर मोटी रकम ऐंठते हैं. यह धोखाधड़ी वे कई साल से करते आ रहा है.

सेना में भर्ती के नाम पर चार लाख रुपये की होती थी मांग

गैंग का एक सदस्य राकेश कुमार बिष्ट MES का फर्जी आईडी दिखाकर बेरोजगार युवकों को झांसे में लेता है. वहीं, डाक बंगला में पहचान के लोगों के माध्यम से आराम से कमरा बुक हो जाता है. कैंटोनमेंट क्षेत्र में डाक बंगला होने के कारण भर्ती होने आये युवक उसे मिलिट्री का ऑफिस समझकर परीक्षा देते थे. इसी दौरान जालसाज प्रति बेरोजगार एक से दो लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में मंगवा लेता है. इसके बाद मंडलीय अस्पताल (कबीरचौरा) में मेडिकल करवा कर चार लाख रुपये की मांग करता है. पैसा मिल जाने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र उनके पते पर भेज देते हैं.

Next Article

Exit mobile version