आदिवासी अधिकार मंच का राज्य स्तरीय कन्वेंशन
आदिवासी अधिकार मंच झारखंड का राज्यस्तरीय कन्वेंशन नामकुम आंबेडकर नगर में संपन्न हुआ.
नामकुम.
आदिवासी अधिकार मंच झारखंड का राज्यस्तरीय कन्वेंशन नामकुम आंबेडकर नगर में संपन्न हुआ. इसमें जन मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने के संकल्प लिया गया. नगड़ी में जबरन भूमि अधिग्रहण करने के राज्य सरकार के प्रयास की निंदा की गयी. रैयतों को जमीन वापस करने की मांग की गयी. जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के परंपरागत धर्म का कॉलम देने, विस्थापन व जबरन भूमि अधिग्रहण करने के खिलाफ तथा सभी विस्थापितों के लिए राज्य विस्थापन आयोग का गठन करने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. राज्य कमेटी का पुनर्गठन कर सुखनाथ लोहरा को राज्य संयोजक चुना गया. साथ ही बुधराम उरांव, राकेश उरांव, निमा तिर्की, नीता कुमारी, मनसा राम लोहरा, एलियास हेंब्रम, गोमस बास्की, लक्ष्मण उरांव, भरत देव मुंडा, लक्ष्मण उरांव, अविनाश बिनझिया, गणपति भोक्ता, आक्रांत सिंह मुंडा को कमेटी के सदस्य चुने गए. अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष प्रफुल्ल लिंडा व धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश टोप्पो ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
