श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में सजा विशेष दीवान

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में शनिवार को बैसाखी के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाया गया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 1:16 AM

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में शनिवार को बैसाखी के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत रात आठ बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा देह शिवा वर मोहे ईहे शुभ करमन ते कबहूं न टरों… शबद गायन से की गयी. तत्पश्चात हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा खालसा अकाल पुरख की फौज परगटयो खालसा परमात्म की मौज…व पीओ पाहुल खंड धारहोये जनम सुहेला, वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला… शबद गायन किया गया.

दीवान में शिरकत करने के लिए टांडा जालंधर से पहुंचे सिख पंथ के कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह व बीवी तरणप्रीत कौर ने सब परिवार चढ़ाया बेड़े दीन दयाल भरोसे तेरे…व कर मिन्नत कर जोदड़ी मैं प्रभ मिलणे का चाउ…व रैणी रहे सो सिख मेरा ओ साहेब मैं उसका चेरा…शब्द गायन कर श्रद्धालुओं को गुरबाणी से जोड़ा. श्री आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुमनामा व कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति रात 11:45 बजे हुई. मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.

रविवार का दीवान सजेगा, लगेगा रक्तदान शिविर

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि रविवार का दीवान दिन के 10 से तीन बजे तक सजाया जायेगा. इस अवसर पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी से मानवता का धर्म निभाते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दीवान में शामिल होने के लिए भाई नवप्रीत सिंह व बीवी तरणप्रीत कौर अपने जत्थे के साथ राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को सुबह 8.25 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया. दीवान में सुंदर दास मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा,लेखराज अरोड़ा,नरेश पपनेजा,वेद प्रकाश मिढ़ा, अमरजीत गिरधर, मनीष मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, मनोहर लाल मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना, हरीश मिढ़ा आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version