पिपरवार में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू

बचरा में सोमवार को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया.

By JITENDRA RANA | December 15, 2025 7:27 PM

पिपरवार. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, भारत सरकार के सौजन्य से बचरा में सोमवार को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया. इसमें विभाग के सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा लोगों के घरेलू पर्यटन व्यय व राष्ट्रीय घरेलू यात्रा का सर्वेक्षण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एकत्रित डाटा को पर्यटन मंत्रालय को भेजा जायेगा, ताकि जरूरत के अनुसार मंत्रालय योजना बना सके. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, टंडवा द्वारा सूरज कुमार व सुधीर कुमार सांख्यिकी अधिकारियों को नियुक्त गया है. पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, वार्ड सदस्य आदि को उक्त कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. यह सर्वेक्षण 20 दिसंबर तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है