Ranchi News : रांची के 3.09 लाख घरों में लगा स्मार्ट मीटर

ओके...2.70 लाख उपभोक्ताओं का बिल जेनरेट कर उनके मोबाइल पर भेजा गया

By SUNIL PRASAD | March 12, 2025 12:47 AM

रांची. रांची जिले में तीन लाख नौ हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है. इनमें 2.70 लाख उपभोक्ताओं का बिल जेनरेट कर उनके मोबाइल में मैसेज या व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया है. यह जानकारी रांची एरिया बोर्ड के जीएम मनमोहन कुमार ने दी. बताया कि बहुत जल्द 3.50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लग जायेगा. उन्होंने बताया कि कई उपभोक्ताओं के प्रीपेड बैलेंस कम हो गये हैं, ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 90 हजार है. वैसे उपभोक्ता तत्काल राशि जमा कर प्रीपेड को रिचार्ज करा लें. अभी किसी का डिस्कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. पर यह छूट अगले दो माह तक ही रहेगी. इसके बाद जिनका भी प्रीपेड रिचार्ज माइनस में जायेगा, उनका स्वत: बिजली कनेक्शन कट जायेगा. उपभोक्ता जितना संभव हो उतनी राशि अपने एकाउंट में जमा कर देंगे तो उनका बैलेंस बना रहेगा.

गलत मोबाइल नंबर देनेवालों को नहीं मिल रहा है बिल

जीएम ने बताया कि प्रारंभ में जब सभी उपभोक्ताओं से मोबाइल नंबर टैग कराने के लिए कहा गया था, तो कई उपभोक्ताओं ने या तो गलत मोबाइल नंबर दे दिया था या कोई एक डिजिट कम कर दिया था. ऐसे ही उपभोक्ताओं के यहां मोबाइल में मैसेज नहीं जा रहा है. जीएम ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को मैसेज नहीं मिल रहा है, वे अविलंब संबंधित सहायक अभियंता या कनीय अभियंता से संपर्क कर नंबर जोड़वा लें या 9431135503 पर मैसेज कर मोबाइल नंबर टैग करा लें. तब उन्हें भी नियमित रूप से बिल मिलने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है