सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास का उदघाटन

मध्य विद्यालय रेशम में स्मार्ट क्लास का उदघाटन विधायक राजेश कच्छप ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:31 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा़

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर मद से एक्स्ट्रामार्क एजुकेशन फाउंडेशन से संचालित प्रोजेक्ट पहल के तहत मध्य विद्यालय रेशम में स्मार्ट क्लास का उदघाटन विधायक राजेश कच्छप ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सभी चीजें स्मार्ट हो रही हैं. स्मार्ट क्लास होने से बच्चों का गुणात्मक विकास होगा. आज के प्रतिस्पर्धात्मक समय में स्मार्ट क्लास का होना जरूरी है. सेकी के प्रोजेक्ट मैनेजर पल्लव यदु ने बताया कि कंपनी गेतलसूद डैम में सोलर एनर्जी ग्रिड का निर्माण करा रही है. डिजिटल स्मार्ट क्लास के द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने का प्रयास हैं. ‘पहल’ का क्रियान्वयन एक्स्ट्रामार्क एजुकेशन फाउंडेशन कर रहा है. अनगड़ा के 12 स्कूलों में 24 डिजिटल स्मार्ट क्लास बनाया गया है. आसपास के स्कूलों में गुणात्मक परिर्वतन के लिए काम हो रहा है. संचालन शिक्षक शंकर बेदिया ने किया. मौके पर डीएसइ बादल राज, एसडब्ल्यूओ सीएसआर समाज डॉ वैभवी माने, आशीष कुमार यादव, एक्स्ट्रामार्क एजुकेशन फाउंडेशन बिनोद शंकर, मोनिका जेरेसी, सोनम पाठक, प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया शांति मुंडा, प्रधानाचार्य प्रेमचंद बेदिया, कृष्णा बड़ाइक, सुरेश उरांव, आलोक सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है