Ranchi News : मैट्रिक पेपर लीक में एसआइटी होगी गठित, तीन और छात्र हिरासत में

Ranchi News: राज्य में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले की जांच एसआइटी करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:35 AM

रांची. राज्य में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले की जांच एसआइटी करेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री रामदास ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद विभाग ने एसआइटी के गठन का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है. इस संबंध में सोमवार तक अधिसूचना जारी हो जायेगी. मामले में कोडरमा पुलिस ने शनिवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के कोचिंग संस्थान से तीन संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया है. तीनों छात्र गिरिडीह के बताये जा रहे हैं. तीनों से पूछताछ जारी है. सभी युवक सिहोडीह के ही एक कोचिंग संस्थान के छात्र बताये जा रहे हैं.

जांच के क्रम में लोगों को हिरासत में लिया गया

कोडरमा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और गढ़वा जिलों में जांच के क्रम में लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में जिलों में प्राथमिकियां भी दर्ज की गयी हैं. अब तक की जांच में दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें कोचिंग संचालक, शिक्षक व परीक्षार्थी शामिल हैं. कुछ आरोपियों के मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि प्रश्न पत्र कहां से और कैसे लीक हुआ था. एसआइटी गठन के बाद सभी जिलों की जांच एक साथ एसआइटी करेगी. बताते चलें कि 21 फरवरी की देर रात कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जमुआ इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की थी. पुलिस ने वहां से चार लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद उनको पूछताछ के लिए गिरिडीह के नगर थाना लाया गया. जमुआ से पकड़ाये चार संदिग्धों पर प्रश्नपत्र गिरिडीह के सिहोडीह के कुछ छात्रों को भेजने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है