सिस्टा का कार्यकर्ता सम्मेलन 16 को

कोल इंडिया एससी/ एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक सोमवार शाम आनंद मुंडा की अध्यक्षता में हुुई.

By JITENDRA RANA | January 5, 2026 8:06 PM

पिपरवार. कोल इंडिया एससी/ एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक सोमवार शाम आनंद मुंडा की अध्यक्षता में हुुई. इसमें सर्वसम्मति से आगामी 18 जनवरी को कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि क्षेत्र में सिस्टा सदस्यों की संख्या 60 प्रतिशत है. लेकिन प्रबंधन 15 वर्षों में अब तक कार्यालय उपलब्ध नहीं कराया गया है. मौके पर कामेश्वर राम, बाबूलाल राम, संतोष कुमार राम, सुनील मुंडा, ललिंदर कुमार, रामजीत राम, गंगा राम, पूरन गंझू, फूलेंद्र कुमार, सूर्य किशोर राम, बसंत कुमार, लंकेश्वर लाल, हिमांशु चटर, देवनाथ राम, अनिल कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है