Ranchi News : रांची की बेटी श्रुति चौधरी ने बॉलीवुड में बनायी पहचान

कांके रोड की रहनेवाली श्रुति चौधरी ने मेहनत और लगन के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनायी है.

By LATA RANI | September 10, 2025 8:34 PM

एड शूट, वेब सीरीज और फिल्मों के साथ सोशल एक्टिविटी में भी सक्रिय

रांची. कांके रोड की रहनेवाली श्रुति चौधरी ने मेहनत और लगन के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनायी है. पिछले 11 वर्षों से मुंबई में सक्रिय श्रुति ने बड़े ब्रांड्स के एड शूट, ओटीटी चैनल्स और वेब सीरीज में काम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘डीकपल्ड’ के तीन एपिसोड में अपनी छाप छोड़ी. वहीं, नवरात्र के अवसर पर एक बड़े ब्रांड के लिए देवी के नौ रूपों पर आधारित एड शूट भी खूब चर्चित रहा. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों जैसे विद्या बालन और सोहा अली खान के साथ काम कर उन्होंने अनुभव और ख्याति दोनों हासिल की. मुंबई में उन्होंने अपनी कंपनी ‘द लेटर फ्रॉम अ बेटर प्लेस’ भी खोली है, जिसका शो रविवार को आयोजित होने वाला है. वह एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही हैं. श्रुति ने बॉलीवुड के सफर के दौरान अपनी किताब ‘द गराज सेल ऑफ लव लॉर्न’ लिखी, जिसके लिए उन्हें तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने राजभवन में सम्मानित किया. इस किताब ने 2018-19 में अमेजन पर धूम मचा दी और कोलकाता में अमेजन द्वारा भी सम्मानित हुई. श्रुति ने अपनी स्कूलिंग सेक्रेट हार्ट और जेवीएम श्यामली से पूरी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है