Ranchi News : सिमडेगा कॉलेज में शिक्षकों की कमी
प्राचार्य ने रांची विवि के कुलसचिव को भेजा त्राहिमाम संदेश
रांची. रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत सिमडेगा कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी हो गयी है. इसे लेकर प्राचार्य ने विवि के कुलसचिव को त्राहिमाम संदेश भेजा है. पत्र में रिक्त पदों को भरने तथा स्थानीय स्तर पर सेवानिवृत्त शिक्षक की मदद लेने की बात कही गयी है. प्राचार्य ने कहा है कि कॉलेज में सात विषय जंतुविज्ञान, गणित, वनस्पतिशास्त्र, मानवविज्ञान, मनोविज्ञान, भूगर्भशास्त्र व नागपुरी में विद्यार्थी हैं, लेकिन एक भी शिक्षक नहीं हैं. जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया है. उन्होंने कुलसचिव से इन विषयों में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की है. पत्र में यह भी कहा गया है कि मानवविज्ञान विषय में एक सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ राम कुमार प्रसाद स्थानीय हैं तथा कॉलेज में पढ़ाने के लिए इच्छुक हैं. विवि से आदेश मिलने पर उनकी सेवा ली जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
