ranchi news : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, राज्य के ब्लड बैंकों में खून की कमी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्यभर के ब्लड बैंकों में खून की कमी है. इस लिहाज से रक्तदान करने के महत्व को समझा जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2025 12:51 AM

रांची. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्यभर के ब्लड बैंकों में खून की कमी है. इस लिहाज से रक्तदान करने के महत्व को समझा जा सकता है. वे वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. डॉ अंसारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है. जब आज के समय में अपने लोग भी एक-दूसरे को खून देने से कतरा रहे हैं, ऐसे में सैकड़ों लोग आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं.

100 चर्च सदस्यों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

शिविर में धनबाद, रांची, चाईबासा और सिमडेगा सहित कई जिलों के लगभग 100 चर्च सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ बेला प्रसाद, झारखंड चर्च ऑफ गॉड के प्रमुख पास्टर अनुपम सुरिन, पास्टर नरेंद्र कुजूर, पास्टर संतोष विश्वकर्मा, सिमडेगा के पास्टर अनुरंजन कुल्लू, हटिया के पास्टर इंद्रा सुब्बा, एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक भास्करनंद तिवारी, रियाज अहमद, कांग्रेस नेता सतीश पॉल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है