झारखंड : रांची के 2 सब्जी मार्केट में जगह मिलने पर भी दुकानदार नहीं छोड़ रहे सड़क, फुटपाथ पर लग रही दुकानें

रांची नगर निगम की ओर से नागाबाबा खटाल और डिस्टिलरी पुल के समीप सब्जी मार्केट का निर्माण हुआ. दुकानदारों को दुकान भी आवंटित हुए. स्थिति कुछ दिन ठीक चली. लेकिन, फिर से सड़क किनारे दुकानें सजने लगी. इससे ट्रैफिक की समस्या फिर बढ़ने लगी.

By Prabhat Khabar | May 1, 2023 8:09 PM

Jharkhand News: रांची नगर निगम (Ranchi Nagar Nigam) की ओर से वर्ष 2022 में नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट और वर्ष 2023 में कोकर स्थित डिस्टिलरी पुल के समीप सब्जी मार्केट का निर्माण किया गया. इन दोनों मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित कर दी गयी है. इस मार्केट को बनाने का मकसद सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों को यहां शिफ्ट करना और शहर की सड़कों को जाममुक्त करना था. लेकिन, सब्जी मार्केट में दुकान लेने के बाद भी कई दुकानदार फुटपाथ छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

नागाबाबा खटाल में दुकानदारों को दुकान आवंटित, फिर भी सड़क किनारे लग रही दुकान

नागाबाबा खटाल में सब्जी मार्केट बनने के बाद यहां के सभी दुकानदारों को सर्वे कर मार्केट में दुकान आवंटित की गयी. इसके बाद जाकिर हुसैन पार्क से लेकर रातू रोड चौक तक पूरी सड़क ट्रैफिक फ्री हो गयी. लेकिन, एक माह बाद ही दुकानदारों ने फिर से सड़क किनारे दुकानें लगानी शुरू कर दी. मुख्य सड़क को छोड़ कर मैकी रोड के दोनों ओर कतार से दुकानें लग रही हैं. यही हाल कोकर स्थित डिस्टिलरी सब्जी मार्केट का भी है. इसी माह यहां के मांस, मछली व मुर्गा दुकानदारों को इस मार्केट में दुकानें आवंटित की गयीं. मांस-मछली के सारे दुकानदार यहां शिफ्ट भी हो गये. वहीं, जिस जगह पर पहले मांस-मछली की दुकानें लगती थीं, वहां अब सब्जी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. यानी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में लोगों को अभी गर्मी से मिलेगी राहत, 7 मई तक बारिश के आसार

नगर निगम का जैविक खाद दुकानों में मिलेगा

इधर, रांची नगर निगम द्वारा फलों और सब्जियों के वेस्टेज से बनाया जा रहा जैविक खाद अब शहर की दुकानों में मिलेगा. इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए निगम ने यह फैसला लिया है. खाद की बिक्री को लेकर नगर निगम की शहर के कई बीज दुकानदारों से बात हो चुकी है. खाद मई के दूसरे सप्ताह से शहर की दुकानों में मिलने लगेगा. इस खाद का नाम गार्डेन गोल्ड रखा गया है. एक किलो खाद 12 रुपये में मिलेगा. वहीं, थोक में आठ रुपये किलो मिलेगा. खाद बनाने के लिए नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट और कर्बला चौक एमटीएस में कंपोस्टिंग मशीन लगायी गयी है. दोनों मशीनों की क्षमता 2000 किलो प्रतिदिन की है. एक बार 2000 किलो वेस्टेज डालने के बाद 24 घंटे में मशीन से 300 किलो खाद तैयार होकर निकलता है.

Next Article

Exit mobile version