आनंदी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष बने शैलेंद्र
ग्राम आनंदी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड की आमसभा शनिवार को राजेश महतो की अध्यक्षता में हुई.
ओरमांझी.
ग्राम आनंदी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड की आमसभा शनिवार को राजेश महतो की अध्यक्षता में हुई. जनसेवी संगठन प्रगति परिषद की वीरटोली आनंदी में स्थित मुख्यालय पारिजात में आयोजित बैठक में सत्र 2025-29 के लिए समिति से कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष प्रो शैलेंद्र मिश्र, सचिव सुनिता देवी, कोषाध्यक्ष उषा कुमारी का चयन किया गया. इसके अलावा कार्यकारी सदस्य के रूप में गंगाराम महतो, कल्लू महतो, सरस्वती देवी, मनिता देवी, सरिता देवी, सुवंती देवी, कांगो देवी व राजेश महतो को चुना गया. चुनाव कार्य के सफल आयोजन में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजेश एक्का, मेधा डेयरी के उप प्रबंधक राहुल वर्मा, अंजलि, आदित्य कुमार व समिति के सदस्य मौजूद थे. मेधा डेयरी के अधिकारियों ने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों की जानकारी दी. उन्होंने किसानों से कहा कि समिति का उद्देश्य दूध उत्पादन करनेवाले विशेषकर महिला किसानों को गोपालन के प्रति जागरूक कर उन्हें दूध के अधिक उत्पादन को लेकर जागरूक करना व रोजगार उत्पन्न कर उनकी आमदनी बढ़ाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
