एसडीओ कोर्ट के आदेश का पालन कराने गयी पुलिस से धक्का-मुक्की, प्राथमिकी

चितरकोटा पहुंची रातू पुलिस के एएसआइ सुनील सिंह व सशस्त्र जवानों के साथ महिलाओं ने धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज का मामला प्रकाश में आया है.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | September 27, 2025 9:21 PM

प्रतिनिधि, रातू.

एसडीओ रांची के आदेश का अनुपालन करने थाना क्षेत्र के चितरकोटा पहुंची रातू पुलिस के एएसआइ सुनील सिंह व सशस्त्र जवानों के साथ महिलाओं ने धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद एएसआइ ने रातू थाना में मुक्ता किस्पोट्टा व अन्य आधा दर्जन महिलाओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस एसडीओ कोर्ट के आदेश का तामिला कराने चितरकोटा गांव पहुंची थी. शनिवार शाम 5.30 बजे एक पक्ष ने पुलिस को सूचना दी कि दूसरे पक्ष के तेम्या उरांव व मुक्ता किस्पोट्टा द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए प्लॉट पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर प्लॉट पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, किंतु वहां मौजूद मुक्ता किस्पोट्टा व 8-10 महिलाएं एएसआइ सुनील सिंह, एसआइ अनुरंजन कुमार, महिला चौकीदार किरण कुमारी व जवान रामेश्वर प्रसाद, उमेश महली, संदीप यादव, भ्रमणशील पुलिस निरीक्षक नवीन शर्मा तथा सुनील पासवान के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगीं. मामले को लेकर एएसआइ सुनील सिंह ने बोनी उराइंन पति पुनई उरांव, चागे उराइंन पति बुंदू उरांव, बोदो उराइंन पति तेंबा उरांव तथा मुक्ता किस्पोट्टा पति संजू खलखो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है