JSSC के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू, 956 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें परीक्षा से संबंधित जरूरी बातें

JSSC CGL के लिए आवेदन करने की कल से प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 956 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा गया है. ये आनेदन आप 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक कर सकेंगे. परीक्षा एक ही चरण में आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar | January 16, 2022 1:00 PM

JSSC CGL Vacancy 2022 रांची : स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होने शुरू हो गये हैं. 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे, जबकि 16 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट लेने के लिए 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा.

उल्लेखनीय है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है. आयोग द्वारा वर्ष 2016 व 2019 में भी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था.

2019 में आवेदन करनेवालों को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क :

झारखंड सामान्य स्नातक व योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2019 के लिए आवेदन दे चुके अभ्यर्थियों को पुनः ऑनलाइन आवेदन देना होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा. उन्हें नये आवेदन पत्र में पूर्व में समर्पित आवेदन पत्र की निबंधन संख्या व जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क में छूट नहीं मिलेगी.

एक चरण में परीक्षा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा :

आयोग के अनुसार, परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ओएमआर शीट पर होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. कुल तीन पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पहला पत्र भाषा ज्ञान, दूसरा पत्र जनजातीय क्षेत्रीय भाषा तथा तीसरा पत्र सामान्य ज्ञान का रहेगा.

  • 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक भरे जा सकेंगे आवेदन, 16 फरवरी तक जमा करना होगा शुल्क

  • वर्ष 2016 व 2019 में भी जेएसएससी ने शुरू की थी नियुक्ति की प्रक्रिया बाद में रद्द किया गया

इन पदों पर होगी बहाली

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 384

कनीय सचिवालय सहायक 322

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245

प्लानिंग असिस्टेंट 05

कुल 956

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version