ranchi news : सदर अस्पताल रांची में पहली बार नवीनतम कैमरा तकनीक से पित्त की थैली की सर्जरी
सदर अस्पताल में पहली बार नवीनतम कैमरा तकनीक से पित्त की थैली के पत्थर और इंटरनल सूजन का ऑपरेशन किया गया. मेडिकल टर्म में इसे उन्नत तकनीक माना जाता है.
रांची. सदर अस्पताल में पहली बार नवीनतम कैमरा तकनीक से पित्त की थैली के पत्थर और इंटरनल सूजन का ऑपरेशन किया गया. मेडिकल टर्म में इसे उन्नत तकनीक माना जाता है. मेकन श्यामली कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय महिला मरीज पिछले एक सप्ताह से अत्यधिक पेट दर्द से परेशान थी. नयी तकनीक से उनकी सफलतापूर्वक सर्जरी की गयी. डॉक्टरों की टीम के मुताबिक ऑपरेशन सफल रहा. कल उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी. लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत ने कहा कि इस नयी तकनीक का रांची के सदर अस्पताल में प्रयोग निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है. उम्मीद है कि इससे दूसरे मरीजों को भी फायदा होगा. ऑपरेशन करनेवाली टीम में एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर चंदन झा, सिस्टर नेली, ओटी असिस्टेंट मंटू, नीरज, नंदिनी, सरिता, अमिता और ओटी स्टाफ शामिल थे.
अंदरूनी अंगों को अलग-अलग रंगों में देखना संभव
कैमरा तकनीक के माध्यम से आइसीजी डाई का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे पित्त की थैली और उसके आसपास के अंगों को अलग-अलग रंगों में देख पाना सर्जरी के दौरान बहुत मददगार साबित होता है. इससे डॉक्टरों को सटीकता के साथ काम करने का मौका मिलता है और मरीज की सुरक्षा की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
