बेड़ो में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बेड़ो में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया.
बेड़ो.
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बेड़ो में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत पुलिस, समाजसेवी व ग्रामीणों ने दौड़ लगायी. दौड़ की शुरुआत थाना प्रांगण से हुई, जो महावीर चौक, महादानी मंदिर, प्रोजेक्ट स्कूल, कस्तूरबा स्कूल, वन विभाग, जिला परिषद होते हुए वापस थाना पहुंची. सर्किल इंसपेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय ने सरदार पटेल की जयंती की शुभकामनाएं दी. कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए ऐतिहासिक कार्य किये. उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की. मौके पर थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव, आरक्षी अवर निरीक्षक अनिल टोप्पो, एएसआई अक्षय सिंह, भानू प्रसाद, विमलेश चौधरी, आशीष रंजन, सोम टोप्पो, देवनिश तिग्गा, अनमोल टोप्पो, प्रो करमा उरांव, राकेश भगत, छात्र, पुलिस के जवान व ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
