बस स्टैंड से हॉस्पिटल व नीचेटोली तक सड़क जर्जर

तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:26 PM

प्रतिनिधि, तमाड़ बस स्टैंड से हॉस्पिटल और राधा रानी मंदिर होते हुए नीचेटोली जानेवाली सड़क जर्जर हो गयी है. इससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. बारिश के दिनों में उक्त सड़क पर कीचड़ जम जाता है. गड्ढों में पानी भरने के कारण स्थिति नारकीय हो जाती है. जिससे उस पर चलना काफी मुश्किल हो जाता है. इन दोनों सड़कों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी दैनिक जरूरत के सामान की खरीददारी करने इसी सड़क से आते-जाते हैं. मरीजों को एंबुलेंस से हास्पिटल तक ले जाने में काफी दिक्कत होती है. गोराई मोहल्ला, सोनार टोली, बंगाली मोहल्ला, साहू टोली, मुस्लिम मोहल्ला, खंडित टोला, पंडा टोली, प्रमाणिक टोली, सेठ मोहल्ला, ब्राह्मण टोली, मांझी टोली, मुंडा टोली आदि से गुजरने वाली सड़क की हालत भी दयनीय है. स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से खासा नाराज हैं. ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की 24 वर्ष बीतने के बाद भी तमाड़ के मुख्य मार्गों के सड़कों की हालत दयनीय है. इसे बनवाने में किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. चुनाव के समय विकास का वादा कर, वहीं नेता चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं को भूल जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया की तमाड़ बस स्टैंड से नीचेटोली तक सड़क निर्माण के लिए दर्जनों बार जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया गया, लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version