खेलगांव चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती को स्कूल बस ने कुचला, मौत

Road Accident in Ranchi: खेलगांव चौक में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल बस के ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती को पहले टक्कर मारी और फिर उसे कुचलकर, वहां से भाग निकला. युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Dipali Kumari | September 12, 2025 10:00 AM

Road Accident in Ranchi: राजधानी रांची के खेलगांव चौक में आज शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गयी. वहीं युवती के साथ स्कूटी पर बैठे उसके छोटे भाई को हल्की चोट आयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने स्कूटी को टक्कर मारी जिससे युवती सड़क पर गिर गयी. स्कूल बस का ड्राइवर युवती को कुचलते हुए भाग निकला. घटना सुबह करीब 7 बजे की बतायी जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क पर बेटी का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं हादसे को करीब से देखने वाले छोटे भाई ने बताया कि किस तरह बेदर्दी से स्कूल बस युवती को कुचलते हुए पार हो गया. बस चालक की लापरवाही को लेकर मौके पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश है. युवती कोकर की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार वह अपने भाई के साथ पूजा करने मंदिर जा रही थी, इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गयी.

इसे भी पढ़ें

देश में बड़े हमले की थी साजिश, रांची से गिरफ्तार आतंकी दानिश निकला मास्टरमाइंड

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, 14 तक गरज के साथ वर्षा संभव, 15 को 9 जिलों में येलो अलर्ट

बिहार के बाद अब झारखंड में भी होगा SIR, तैयारियां शुरू